अटल बिहारी नाम से नहीं बल्कि अपने काम से भी अटल रहे रविन्द्र
प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में बेरमो कोयलांचल के विभिन्न क्षेत्रों में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की तीसरी पुण्यतिथि मनायी गयी। इस अवसर पर पूर्व सांसद रविंद्र कुमार पांडेय के फुसरो स्थित आवासीय कार्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
यहां उपस्थित लोगों ने सर्वप्रथम स्व बाजपेयी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दिया। इस अवसर पर पूर्व सांसद पांडेय ने स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनके द्वारा जो भी देश में कार्य किया गया है।
वह कभी भी भुलाया नहीं जा सकता है। अटल बिहारी बाजपेयी नाम से ही नहीं बल्कि अपने काम से भी अटल है। मौके पर भाजपा बोकारो जिलाध्यक्ष भरत यादव, मधुसूदन प्रसाद सिंह, विनय कुमार सिंह, अर्चना सिंह, रीना देवी, आर उनेश, भाई प्रमोद सिंह, दिनेश सिंह, रविंद्र सिंह, अशोक सिंह, सुमित सिंह, भरत वर्मा, रोहित मित्तल, मदन गुप्ता, नवल किशोर सिंह, भैरव महतो, अरुण कुमार, मनोज कुमार, उदय दुबे, अनिल गुप्ता आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
युवा व्यवसायी संघ फुसरो कार्यालय में भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की तीसरी पुण्यतिथि मनाई गई। यहां संघ अध्यक्ष आर.उनेश ने उनके तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। साथ हीं उनके जीवनी पर प्रकाश डाला। कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी राजनेता के साथ-साथ एक पत्रकार, कवि और बेहतरीन वक्ता भी रहे हैं।
420 total views, 1 views today