प्रहरी संवाददाता/तेनुघाट (बोकारो)। तेनुघाट अधिवक्ता संघ के वरीय अधिवक्ता सह भूतपूर्व अध्यक्ष सत्यनारायण दे उर्फ मंटी दे ने अधिवक्ता संघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष कामेश्वर मिश्रा को जीत की शुभकामना दी है।
इसे लेकर 14 दिसंबर को नवनिर्वाचित अध्यक्ष का अभिनंदन करने के दौरान उन्होंने बताया कि बेरमो अनुमंडल को जिला (District) बनाने के लिए अधिवक्ता संघ की ओर से कई वर्षों से प्रयास किए जा रहे हैं। इसमें आगे बढ़कर अधिवक्ता संघ के नवनिर्वाचित सदस्यों को जिला बनाने के लिए कदम बढ़ाना होगा।
उन्होंने कहा कि बेरमो अनुमंडल सबसे पुराना अनुमंडल है और जिला बनने की सारी आहर्ता पूरी करता है। उसके बावजूद भी सरकार के उदासीन रवैया के कारण अभी तक इसे जिला का दर्जा प्राप्त नहीं हो सका है। बेरमो के जिला बनने के बाद बेरमो अनुमंडल में रहने वाले सभी लोगों को काफी राहत मिलेगी और बेरमो की उन्नति होगी।
डे ने सलाह दिया कि तेनुघाट में रह रहे अधिवक्ता, अधिवक्ता लिपिक और न्यायालय से संबंधित जुड़े व्यक्ति, टाइपिस्ट, दुकानदार जो वर्षों से टूटे-फूटे सरकारी क्वार्टर का मरम्मत करवा कर रह रहे हैं। उन क्वार्टरों को लीज पर दिलवाने की कार्रवाई संघ की ओर से की जाए, ताकि उन्हें भी राहत मिले।
उन्होंने कहा कि बेरमो अनुमंडल का मुख्यालय तेनुघाट है। यहां न्यायालय, अनुमंडल कार्यालय आदि स्थित है। यहां प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोग आते जाते हैं। मगर तेनुघाट का रोड काफी जर्जर अवस्था में है। इसे भी ठीक करवाने का काम किया जाए।
इस अवसर पर अधिवक्ता अरूण कुमार सिन्हा, वकील महतो, बिपिन कुमार अड्डी, अनील कुमार प्रजापति, अशोक कुमार यादव, राजकुमार यादव, अजय कुमार आदि मौजूद थे।
274 total views, 1 views today