एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro District) के हद में नगर परिषद फुसरो के सत्र 2013 -2018 के नगर परिषद अध्यक्ष और उस सत्र के पार्षदों ने अपने मानदेय के लिए नप अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह एवं उपाध्यक्ष छेदी नोनिया को ज्ञापन सौंपा।
जानकारी के अनुसार विगत सत्र में अध्यक्ष तथा पार्षदों का नौ महीने का मानदेय बकाया है। पूर्व अध्यक्ष नगर परिषद फुसरो नीलकंठ रविदास ने कहा कि पिछले कार्यकाल नौ महिनों का हमलोगों का मानदेय बकाया रह गया था। जिसका भुगतान अभी तक नहीं हुआ है।
इससे पूर्व भी विभाग को मानदेय हेतु अवगत कराया गया था। शेष 9 महीने का मानदेय का भुगतना करवाया जाए। इस पर अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह तथा उपाध्यक्ष छेदी नोनिया ने कहा कि फुसरो नगर परिषद के विकास में हमारे पूर्व के जनप्रतिनिधियों का अमूल्य योगदान रहा हैं।
इन सभी विषयों पर विचार विमर्श कर मानदेय पर सदन की अगली बैठक में चर्चा करेंगे। ज्ञापन सौंपने वालों में पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष नीलकंठ रविदास सहित पूर्व सह वर्तमान पार्षद आनन्द राम, पूर्व पार्षद उत्तम मुखर्जी, जसीम रजा, पार्षद प्रतिनिधि राजू दिगार आदि मौजूद थे।
230 total views, 1 views today