गंगोत्री प्रसाद सिंह/हाजीपुर (वैशाली)। तिरहुत रेंज के आरक्षी महानिरीक्षक (आईजी) पंकज कुमार सिन्हा ने वैशाली जिले के सराय थाना के पूर्व थाना प्रभारी विदुर कुमार, जामदार मुनेश्वर प्रसाद और एक सिपाही सुरेश कुमार को नौकरी से बर्खास्त कर दिया। आईजी ने उपरोक्त तीनों को अवैध शराब के धंधे में संलिप्तता को लेकर बर्खास्त किया है।
बताया जाता है कि बीते 17 सितंबर को वैशाली जिला के हद में हाजीपुर-मुजफ्फरपुर पथ पर स्थित सराय थाना प्रभारी और थाना के मालखाना प्रभारी और सन्तरी पर तैनात सिपाही थाने के मालखाने में जप्त अवैध शराब को तस्कर से बिक्री कर रहे थे। इस दौरान अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने मद्य निषेध विभाग पटना की सूचना पर थाने में छापामारी की थी।
थाना प्रभारी विदुर कुमार सहित मलखाना प्रभारी सहायक अवर निरीक्षक मुनेश्वर प्रसाद, संतरी सुरेश कुमार और एक चौकीदार परमेश्वर राम को गिरफ्तार किया। सभी गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध सराय थाना में कांड क्रमांक -237/23 दर्ज कर उपरोक्त सभी को गिरफ्तार कर मंडल कारा हाजीपुर जेल भेज दिया गया।
बताया जाता है कि विभागीय जांच में उपरोक्त सभी पुलिस पदाधिकारी को भ्रष्टाचार के अंतर्गत दोषी पाया गया। जांच रिपोर्ट के आधार पर तिरहुत रेंज के आईजी ने उपरोक्त तीनों पुलिस पदाधिकारी को नौकरी से बर्खास्त कर दिया।
वर्तमान में उपरोक्त पुलिस वाले मंडल कारा हाजीपुर में बंद है तथा इन पर आईपीसी और मद्द निषेध अधिनियम के विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज है। आईजी तिरहुत रेंज की भ्रष्ट पुलिस पदाधिकारी पर इस कार्यवाही से जनता में एक अच्छा संदेश गया है।
360 total views, 1 views today