कुर्ला में नववर्ष स्वागत यात्रा में पहुंची पूर्व संसद पूनम महाजन

प्रहरी संवाददाता/मुंबई। हर साल की तरह इस वर्ष भी गुड़ी पड़वा के अवसर पर हिंदू नववर्ष स्वागत यात्रा समिति कुर्ला (प.) द्वारा भव्य यात्रा निकाली गई। इस वर्ष “मंदिर राष्ट्रीय मंदिर हैं” की अवधारणा के तहत देश के 12 बड़े मंदिरों का महत्व सबके सामने रखा गया।

समिति द्वारा गत 15 वर्ष से हर वर्ष नववर्ष स्वागत यात्राएं आयोजित की जाती हैं। इनमें कुर्ला पश्चिम के श्री सर्वेश्वर मंदिर, गौरीशंकर मंदिर, जयभवानी चौक, शिक्षक नगर आदि का समावेश है। इस यात्रा में भगवान श्री राम, लक्ष्मण सीता के समक्ष चित्ररथ, विठ्ठल रखुमाई, जगन्नाथ मंदिर के चित्ररथ सहभागी हुए थे। साथ ही कमसिन कन्याओं का लेज़िम दस्ता, शिवकालीन कला, कोली नृत्य, नासिक ढोल मंडली, पुनेरी ढोल पथक ने प्रदर्शन प्रस्तुत किया।

कुर्ला पश्चिम के भारत सिनेमा में देश के 12 प्रमुख मंदिरों पर आधारित दृश्य प्रस्तुत किया गया। स्टेज के बीचोंबीच स्थापित नंदी और शंकर की प्रतिकृति सबको आकर्षित कर रही थी। साथ ही देवी की 51 छोटी लड़कियाँ देवियों के परिवेश में उपस्थित थे और देवी की 51 शक्तिपीठें प्रस्तुत की गईं। बाद में चारों रैलीयां एक साथ आकर इस रैली का समापन विनायक मंदिर में आरती के साथ हुआ।

इस मौके पर सांसद पूनम महाजन, कुर्ला पोलीस ठाणे के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अशोक खोत, आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली, मनोज नाथानी, किरण दामले, अरविंद कोठारी, मंगल नायकवडी, आशिष पटवा, प्रकाश चौधरी, योगेश आरडे, कपिल यादव, गजानन मनगुटकर, नवनाथ शिंदे, राकेश भुवड, जोतिबा मनगुटकर उपस्थित थे।

Tegs :#Former-parliamentarian-poonam-mahajan-arrives-in-kurla-for-new-year-welcome-visit

 145 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *