सरकार ने रद्द किया वानखेड़े के बार का लाइसेंस
प्रहरी संवाददाता/मुंबई। नवी मुंबई के एक हाईप्रोफाइल एरिया में एनसीबी (NCB) के पूर्व जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े के स्वामित्व वाले सद्गुरु होटल एवं बार के लाइसेंस को विभाग ने रद्द कर दिया है।
क्योंकि 27 अक्टूबर 1997 को समीर वानखेड़े के नाम पर इस बार का लाइसेंस जारी हुआ था। जांच में सामने आया है कि लाइसेंस (License) लेने के दौरान उनकी उम्र अठारह साल से कम थी।
मुंबई में ड्रग कंट्रोल यूनिट के पूर्व जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े और महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government) के बीच शुरू हुआ विवाद अब भी जारी है। राज्य सरकार ने वानखेड़े के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए उनके स्वामित्व वाले सद्गुरु होटल और बार के लाइसेंस को रद्द कर दिया है।
यह नवी मुंबई के एक हाईप्रोफाइल (High-profile) एरिया में स्थित था। 27 अक्तूबर 1997 को समीर वानखेड़े के नाम पर इस बार का लाइसेंस जारी हुआ था। जांच में सामने आया है कि लाइसेंस लेने के दौरान समीर वानखेड़े की उम्र अठारह साल से कम थी। नियम के अनुसार, इस दौरान लाइसेंस के लिए पात्र उम्र 21 साल होनी चाहिए थी।
इसी कारण से अब ठाणे जिला के कलेक्टर के आदेश पर इसे रद्द कर दिया गया है। इस बार को शराब, हल्के शराब और वाइन की बिक्री की अनुमति दी गई थी।
इसके अलावा वानखेड़े पर आरोप है कि उन्होंने झूठी जानकारी के आधार पर बार का लाइसेंस हासिल किया था। एनसीबी (NCB) से तबादले के बाद समीर वानखेड़े को यह दूसरा बड़ा झटका है। बुधवार को आबकारी आयुक्त और वानखेड़े को आदेश की आधिकारिक सूचना दी जाएगी।
नवाब मलिक ने किया था इस बार का पर्दाफाश
पिछले कुछ दिनों में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (Congress Party) (एनसीपी) के नेता और राज्य के अल्पसंख्यक मंत्री नवाब मलिक ने समीर वानखेड़े के अवैध बार मामले का पर्दाफाश किया था। मलिक ने सोशल मीडिया (Social media) पर कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं।
उन्होंने कहा था कि समीर वानखेड़े ने नाबालिक होने के बावजूद बार लाइसेंस प्राप्त किया और यूपीएस (UPS) के साथ काम करते हुए एक बार शुरू किया। मलिक के इस आरोप के बाद जिला प्रशासन District administration) ने इस मामले में जांच शुरू की और अब वानखेड़े पर यह कार्रवाई हुई है।
NCB से हटाने के बाद DRI में हैं वानखेड़े
इस बीच आर्यन खान ड्रग्स मामले में देश में चर्चा का विषय रहे एनसीबी के पूर्व जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े का कुछ दिन पहले डीआरआई (DRI) में तबादला कर दिया गया है। वानखेड़े मुंबई एनसीबी में शामिल होने से पहले भी डीआरआई में थे।
299 total views, 1 views today