प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। गिरिडीह के पूर्व सांसद रवींद्र कुमार पांडेय के पुत्र एवं वरिष्ठ भाजपा नेता विक्रम पांडेय 3 फरवरी को देर शाम पेटरवार प्रखंड के हद में अंगवाली पहुंचे। पूर्व सांसद पुत्र यहां एक श्राद्ध-कर्म में शामिल हुए।
जानकारी के अनुसार अंगवाली नायक मुहल्ले में जरीडीह प्रखंड के पंचायत सचिव संतोष नायक की मां जशवा देवी का बारहवीं श्राद्ध-कर्म सह कुटुंब भोज का आयोजन किया गया था। विक्रम पांडेय दिवंगत के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर उनके साथ भाजपा प्रतिनिधि हिमाचल मिश्रा सहित कई कार्यकर्ता भी श्राद्ध-कर्म में शामिल हुए। यहां आयोजित श्राद्ध भोज में ग्रामीण रहिवासियों के अलावा पंचायत सचिव संतोष के कार्यालय के साथी भी शामिल थे।
184 total views, 2 views today