एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में बेरमो कोयलांचल क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं को लेकर गिरिडीह के पूर्व सांसद रविंद्र कुमार पांडेय काफी चिंतित है। इसकी रोकथाम को लेकर पूर्व सांसद द्वारा 4 सितंबर को बेरमो के तीनों कोयला क्षेत्र के महाप्रबंधको को पत्र प्रेषित किया है।
उक्त जानकारी देते हुए पूर्व सांसद पांडेय के निजी सचिव मृत्युंजय पांडेय ने बताया कि पूर्व सांसद द्वारा लगातार चोरी की घटना को लेकर प्रेषित पत्र में सीसीएल के कथारा, बीएंडके तथा ढोरी क्षेत्र के महाप्रबंधकों से कॉलोनी क्षेत्र में सुरक्षा गार्ड की तैनाती करने की मांग की है।
उन्होंने बताया कि क्षेत्र में लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाओं के संदर्भ में पूर्व सांसद द्वारा प्रेषित पत्र में कहा गया है कि सीसीएल द्वारा पूर्व में विभिन्न कॉलोनियों में सुरक्षा गार्ड की तैनाती होती थी, जो कंपनी आवास पर नजर बनाए रखते थे। वर्तमान में कॉलोनी में सुरक्षा गार्ड नहीं रहने के कारण चोरी की घटनाओं में आप्रत्याशित वृद्धि देखी जा रही है।
इसके अलावा पूर्व सांसद ने पत्र में कॉलोनी सर्वे कर पोल में स्ट्रीट लाइट लगाने, चहारदीवारी का निर्माण करने, प्रवेश द्वार बनाने की मांग की है। वही उन्होंने त्योहारी सीजन यथा विश्वकर्मा पूजा, दुर्गा पूजा, दीपावली व छठ पर्व को देखते हुए गार्बेज, नाली तथा कॉलोनियों की सफाई की मांग की है।
219 total views, 2 views today