फिरोज आलम/जैनामोड़(बोकारो)। नए साल 2021 के पहले दिन एक जनवरी (January) को गिरिडीह (Giridih) के पूर्व सांसद रविंद्र कुमार पांडेय (Ravindra kumar panday) झारखंड के प्रसिद्ध रजरप्पा मंदिर में मां छिन्नमस्तिके की पूजा कर नए साल का शुभारंभ करेंगे। इसकी पुष्टि स्वयं पूर्व सांसद पांडेय ने की है।
पूर्व सांसद ने कहा कि माँ छिन्नमस्तिका का दर्शन पूजन में वे झारखंड वासियों के सुख, समृद्धि के लिए प्रार्थना करेंगे। साथ ही आम जनता के लिए वे मन्नत मांगेंगे की 2021 का साल सभी झारखंड वासियों की शुभकामनाओं के साथ हंसी खुशी से गुजरे। उन्होंने कहा कि जिस महामारी से पूरा विश्व लड़ रहा है वह खत्म हो जाए। सभी सर्दी के मौसम में पिकनिक से दूर रहे। साथ ही युवक-युवतियों को नए नए अवसर दिए जाएं। जिससे उनके आगे बढ़ने की संभावना बने। उन्होंने कहा कि मैं भारत सरकार से दरखास्त करूंगा कि झारखंड के सभी युवक-युवतियों को नए अवसर प्रदान करें। ताकि वे झारखंड के विकास में बराबर का हिस्सेदार बन सके। इन सभी शुभकामनाओं के साथ सभी को नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं।
242 total views, 1 views today