एन.के.सिंह/फुसरो (बोकारो)। 16वीं लोकसभा के सांसद रविंद्र कुमार पांडेय (Ravindra kumar pandey) ने बीते 12 अगस्त की संध्या बोकारो जिला के हद में फुसरो नगर परिषद के घुटियाटांड कॉलोनी में बुकु दा की माता 92 वर्षीया बसंती चक्रवर्ती के श्राद्धभोज कार्यक्रम में शामिल हुए।
उन्होंने यहां दिवंगत आत्मा के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित किया एवं शोक-संतप्त परिजन से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त किया। इस दौरान भजपा नेता भाई प्रमोद सिंह, सुरजीत चक्रवर्ती सहित सभी परिवार के सदस्य मौके पर उपस्थित थे।
पूर्व सांसद पांडेय ने ढोरी जीएम कॉलोनी स्थित सीसीएल के कार्मिक अधिकारी सुरेश सिंह के माताजी के देहांत हो जाने पर उनके अधिकारी आवास पहुंचकर शोकाकुल परिवार से मिले और दु:ख की घड़ी में ढाँढस बंधाया। मौके पर भाजपा फुसरो नगर के अध्यक्ष भाई प्रमोद सिंह सहित दर्जनों गणमान्य उपस्थित थे।
262 total views, 1 views today