रंजन लाला/कसमार (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में कसमार प्रखंड स्थित राम मंदिर परिसर में बीते 25 मई से यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। यज्ञ के तीसरे दिन 27 मई को राम मंदिर परिसर में मुख्य रूप से पूर्व सांसद रविंद्र कुमार पांडेय उपस्थित होकर यज्ञ देवता से आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस अवसर पर पूर्व सांसद पांडेय ने यहां के यज्ञ कमेटी के तमाम गणमान्य जनों को हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि इस प्रकार का भव्य आयोजन करना बहुत बड़ी बात है। उन्होंने कहा कि यज्ञ करने से आसपास का माहौल शुद्ध होता है।
साथ हीं कथा का श्रवण करने से मन की शांति होती है। पूर्व सांसद ने कहा कि भगवान श्रीराम के पद चिन्हों पर चलना ही भक्ति है। पांडेय ने कहा कि यज्ञ से आसपास के रहिवासी महिला पुरुष व् बच्चे सही रास्ते पर चलने का काम करते है।
इस अवसर पर यज्ञ कमेटी के अध्यक्ष सूर्य भूषण शर्मा द्वारा बाहर से आए पंडितों को बारी बारी से सम्मान किया। साथ हीं बाहर से आए प्रवचन कर्ता, आरती करने के साथ प्रवचन का शुरुआत किया गया। मध्य प्रदेश ग्वालियर से मानस कोकिला बाल विदुषी साध्वी उमा देवी ने रामचरितमानस कथा में भगवान श्रीराम के बारे में भक्तों के बीच विस्तार से बताया गया।
कार्यक्रम में बाहर से आये प्रवचनकर्ता संतोष कुमार पांडेय, राजकुमार पांडेय, उपेंद्र पांडेय, कमलेश पांडेय, बजरंगी पांडेय, कृष्ण मोहन चौबे और संचालक विकास कुमार पांडेय शामिल थे। वही भक्तों की अपार भीड़ प्रवचन का आनंद लेते देखे गये।
289 total views, 1 views today