एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। झारखंड के धनबाद से नाशिक एक्सप्रेस का ठहराव बोकारो जिला के हद में फुसरो स्टेशन एवं हावड़ा जबलपुर शक्तिपुंज एक्सप्रेस का ठहराव भंडारीदह में करने व् अन्य समस्याओ एवं रेल गाड़ी ठहराव के अलावे कई मुद्दे को लेकर गिरिडीह के पूर्व सांसद रवींद्र कुमार पांडेय ने मंडल डिविजन रेलवे प्रबंधक पूर्व मध्य रेलवे धनबाद कमल किशोर सिन्हा से भेंट की।
जानकारी के अनुसार पूर्व सांसद पांडेय ने डीआरएम धनबाद से भेंट में बताया कि धनबाद से नाशिक के बीच चल रहे रेल गाड़ी का ठहराव फुसरो मे तथा भंडारीदह मे हावड़ा शक्तिपुंज एक्सप्रेस का ठहराव कोविड काल के दौरान रोक दी गई थी। जिसे पूर्व कि भांति चलाने हेतु उन्होंने डीआरएम धनबाद को एक ज्ञापन सौंपा। इस पर डिविजन रेल प्रबंधक धनबाद सिन्हा ने आश्वासन दिया कि इस मामले पर वे गंभीरता से विचार करेंगे।
42 total views, 1 views today