एन.के.सिंह/फुसरो (बोकारो)। सीसीएल (CCL) ढोरी क्षेत्र के महाप्रबंधक (जीएम) मनोज कुमार अग्रवाल (Genral manager Manoj Kumar Agrawal)) के माता पुष्पा रानी अग्रवाल के श्राद्धकर्म 20 जनवरी को ढोरी जीएम कॉलोनी स्थित महाप्रबंधक आवास में आयोजित किया गया। श्राद्धकर्म में पूर्व सांसद, विधायक सहित कई गणमान्य लोग शामिल हुए।
इस अवसर पर 16वी लोकसभा के सांसद रबींद्र कुमार पांडेय, बेरमो विधायक (MLA) कुमार जयमंगल सिंह, बीएंडके जीएम एमके राव, कथारा जीएम एम के पंजाबी, श्रमिक नेता गिरिजा शंकर पांडेय, महेंद्र कुमार विश्वकर्मा, आर उनेश, हरेंद्र सिंह, शिवनंदन चौहान, मुरारी सिंह, गणेश मल्लाह, श्रीकांत मिश्रा, महेंद्र चौधरी, दीपक कुमार, ओम शंकर सिंह, आदि।
कुंज बिहारी प्रसाद, राजू भूखिया, धीरज पांडेय, ओमप्रकाश सिंह उर्फ टीनू सिंह, विकास सिंह, कैलाश ठाकुर, सुरेंद्र सिंह, विनोद कुमार चौहान, संजीत कुमार विश्वकर्मा, श्रीराम चौहान, कुलदीप नोनिया, विनय सिंह, पत्रकार नंदलाल सिंह, अनिल अग्रवाल, आदि।
ओम प्रकाश अग्रवाल, कृष्ण कुमार चांडक, भाजपा नेत्री अर्चना सिंह, दिनेश सिंह, भाई प्रमोद सिंह, परवेज अख्तर, आशुतोष कुमार सिंह, लाखन सिंह, मुखिया ललन सिंह, उपाध्यक्ष छेदी नोनिया सहित काफी संख्या में सीसीएल अघिकारी, श्रमिक नेता एवं क्षेत्र के समाजसेवी शामिल हुए।
596 total views, 1 views today