प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro District) के हद में फुसरो नगर परिषद क्षेत्र के भेड़मुक्का निवासी सह वार्ड पार्षद दिनेश कुमार रवि के माता और जवाहरनगर निवासी सह चौकीदार सोमनाथ सिह उर्फ संजय सिंह का पिछले दिनों निधन हो गयी।
जानकारी मिलने के बाद 30 जुलाई को गिरिडीह (Giridih) के पूर्व सांसद रविंद्र कुमार पांडेय उनके आवास पर पहुंचकर शोक संतप्त परिवार जनों से मुलाकात किए और उन्हें ढांढस बंधाये तथा गहरी शोक संवेदना व्यक्त किये। इस दौरान उनके साथ फुसरो नगर मंडल के निवर्तमान नगर अध्यक्ष भाई प्रमोद सिंह, महामंत्री दिनेश कुमार सिंह आदि उपस्थित थे।
इससे पूर्व पांडेय फुसरो नगर परिषद क्षेत्र के शास्त्रीनगर मंडल महामंत्री दिनेश कुमार सिंह के आवास पर पहुंचकर उनसे मुलाकात कर उनका हालचाल लिए। साथ हीं क्षेत्र की विभिन्न सामाजिक व राजनीति विषयों पर चर्चा किए। मौके पर निवर्तमान अध्यक्ष भाई प्रमोद कुमार सिंह, लोजपा बेरमो अनुमंडल अध्यक्ष रविंद्र सिंह, राजेन्द्र सिंह आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
209 total views, 1 views today