पूर्व सांसद ने फुसरो में ग्रीन एकेडमी प्ले स्कूल का किया उद्घाटन

एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में फुसरो नगर परिषद क्षेत्र के बाटा गली में ग्रीन एकेडमी प्ले स्कूल का उद्घाटन 4 फरवरी को गिरिडीह के पूर्व सांसद रवींद्र कुमार पांडेय ने किया।

स्कूल उद्घाटन के अवसर पर पूर्व सांसद पांडेय ने कहा कि फुसरो शहर में प्ले स्कूल की आवश्यकता है। यहां नजदीक में प्ले स्कूल नही है। कहा कि प्ले स्कूल खुलने से बच्चों को अच्छी शिक्षा मिलेगी। क्षेत्र के अभिभावक अपने बच्चों में भावनात्मक, सामाजिक, शारीरिक और मानसिक विकास के लिए प्ले स्कूल भेजे।

उन्होंने कहा कि बच्चों का मस्तिष्क का 90 प्रतिशत विकास पांच वर्ष के उम्र तक हो जाता है। जिसमें प्ले स्कूल कारगार साबित होगा। कहा कि इस विद्यालय में बच्चे खेलकूद के साथ बेहतर शिक्षा ग्रहण कर सकेंगे। उन्होंने विद्यालय निदेशक तारिक हबीब को विद्यालय में बच्चों को शिक्षा के साथ खेलकूद का भी बेहतर माहौल देने का निर्देश दिया।

निदेशक तारिक हबीब ने कहा कि विद्यालय में यूकेजी से आठवीं तक शिक्षण की व्यवस्था है। यहां बच्चों को शिक्षण के साथ-साथ खेल की भी शिक्षा दी जाएगी। साथ ही स्कूल आने अथवा जाने के लिए सुरक्षित वाहन की व्यवस्था की जाएगी।

मौके पर रिजवान हैदर, हाजी मो. इसराइल, मो. जलालुद्दीन, कमर आलम, पूर्व पार्षद भरत वर्मा, वैभव चौरसिया, भाई प्रमोद सिंह, मो. नईम, लक्षमण वर्मा, मो. शमीम, परबेज आलम, अजय पंडित, अरविंद वर्मा, संदीप पॉल आदि उपस्थित थे।

 122 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *