एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। हिन्दू आस्था का केंद्र देश में स्थित 12 ज्योतिर्लिंग के पैदल दर्शन करने के लिए सुभाष नायक को अंग वस्त्र एवं माला पहनाकर पूर्व सांसद रविंद्र कुमार पांडेय ने बोकारो जिला के हद में फुसरो स्थित अपने आवासीय कार्यालय पर सम्मानित किया।
मौके पर सुभाष नायक ने मीडिया से एक भेंट में बताया कि बीते 17 अगस्त को अपने घर से राजस्थान के झुंझुनू जिला से पैदल 12 ज्योतिर्लिंग यात्रा के लिए निकले हैं। वे पूरे 8500 किलोमीटर की पैदल यात्रा करेंगे। पूरे 200 दिन में वे इस यात्रा को पूरा करेंगे।
नायक ने बताया कि अभी तक उन्होंने 3 ज्योतिर्लिंग का दर्शन किए, जिसमें केदारनाथ, काशी विश्वनाथ तथा बाबा बैजनाथ धाम शामिल है। यात्रा की अगली कड़ी में आंध्र प्रदेश के मल्लिकार्जुन के लिए रवाना हुए हैं।
बाबा बैजनाथ धाम से मल्लिकार्जुन जाने के क्रम में गिरिडीह के 16वीं लोकसभा सांसद रविंद्र कुमार पांडेय ने सुभाष नायक को अपने आवासीय कार्यालय में अंग वस्त्र एवं माला पहनाकर स्वागत किया। मौके पर पूर्व सांसद पांडेय ने कहा कि इतनी कठिन यात्रा के लिए भगवान ने इनको शक्ति प्रदान किया है। जिस क्षेत्र से होकर यह गुजरेंगे वह क्षेत्र पवित्र हो जाएगा।
मौके पर उपस्थित वार्ड पार्षद भरत वर्मा, किसान मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य वैभव चौरसिया, मंजू सिंह, आनंद सोनी, दीपक रजवार, पंकज पांडेय, विक्की, सोनी कुमार, प्रकाश, रॉकी आदि ने नायक को इस नेक कार्य के लिए साधुवाद दिया।
228 total views, 1 views today