एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में फुसरो नगर परिषद क्षेत्र के करगली रेस्ट हाउस कॉलोनी स्थित भाजपा नगर महामंत्री टुनटुन तिवारी के आवास पहुंचकर 13 नवंबर को पूर्व सांसद रविंद्र कुमार पांडेय ने लिट्टी चोखे का स्वाद चखा। ढंड की शुरुआत मे ही बेरमो में उपले की आग की तरह अब राजनीतिक पारा तेज हो गई है।
जानकारी के अनुसार पूर्व सांसद पांडेय के लिट्टी चोखा खाने के बाद से इसे राजनीति से जोड़ा जा रहा है क्योंकि बहुत जल्द फुसरो में नगर परिषद चुनाव होने वाले हैं। सोशल मीडिया हो या फिर राजनीतिक पंडित, सभी इसे नप चुनाव से जोड़कर देख रहे हैं। वह इसे बीजेपी की रणनीति का हिस्सा मान रहे हैं। हालांकि नगर परिषद का चुनाव दलगत नहीं होने वाला है।
मौके पर श्रमिक नेता रविंद्र कुमार मिश्रा, निवर्तमान मंडल अध्यक्ष भाई प्रमोद सिंह, महामंत्री दिनेश सिंह, वार्ड पार्षद भरत वर्मा, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य वैभव चौरसिया, समाजसेवी दिनेश पांडेय व योगेश तिवारी, आदि।
अमलो लोकल सेल ट्रक एसोसिएशन के अध्यक्ष राजन साव, मारवाड़ी युवा मंच बेरमो के महामंत्री रोहित मित्तल, संवेदक आर एस तिवारी, बीडीए कॉलेज के प्राचार्य डॉ रविंद्र कुमार सिंह, लैब टेक्नीशियन धनेश्वर महतो सहित दर्जनों गणमान्य रहिवासी शामिल थे।
241 total views, 1 views today