प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड (Peterwar Block) के हद में अरजुवा पंचायत के ग्राम गागा में 27 मार्च को आयोजित दामोदर घाटी महिला संगठन द्वारा बक्सा पूजा विधिवत की गई। कार्यक्रम (Program) में गोमियां के पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुये।
इस अवसर पर पूर्व विधायक प्रसाद ने कहा कि आज हरेक पंचायत की महिलाएं ग्रुप में जुड़कर विभिन्न योजनाओं के तहत काफी संबल व आत्मनिर्भर हो रही हैं। उन्होंने इसके लिए ग्रुप की महिलाओं के प्रति कृतज्ञता प्रगट किया।
मौके पर समाजसेवी उमा चरण जवार, रुस्तम अंसारी, महेश प्रसाद गुप्ता, उर्मिला देवी, समिति के अध्यक्ष सरिता देवी, सचिव ललिता देवी, कोषाध्यक्ष देवंती देवी, कुमारी अनिता गोप, मणिलाल सोरेन, मोहन गोप, छत्रु यादव, संजू देवी समेत संगठन की सैकड़ों महिलाएं उपस्थित थी।
202 total views, 2 views today