विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। गोमियां के पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद 23 दिसंबर को ललपनिया स्थित लोयला स्कूल पहुंचे। यहां वे बतौर मुख्य अतिथि विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम शामिल हुए।
गोमिया प्रखंड के हद में 23 दिसंबर दिन को पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद ललपनिया स्थित लोयला इंग्लिश मीडियम स्कूल पहुंचे। आयोजित अभिभावक एवं क्रिसमस गैदरिंग कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। स्कूल परिवार ने पूर्व विधायक को बुके भेंटकर और शॉल ओढ़ाकर भव्य स्वागत किया। उनके स्वागत में बच्चों ने नृत्य और गीत प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर पूर्व विधायक प्रसाद अपने संबोधन में स्कूल परिवार को आयोजन की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने उक्त स्कूल के बच्चों द्वारा मेट्रो स्कूलों के तर्ज पर सुंदर और आकर्षक डांस एवं नाट्य प्रस्तुति की प्रशंसा की। यहां उन्होंने कहा कि इस स्कूल के विकास में कई स्थानीय समस्याएं आ रही थी। उनके पास जब भी मामला पहुंचा उन्होंने त्वरित गति से समाधान कराया। आज स्कूल की तरक्की देखकर अच्छा लग रहा है। उन्होंने केक भी काटा।
इससे पूर्व मुख्य अतिथि प्रसाद का स्कूल के बच्चों ने स्वागत किया। माथे पर टीका और बैज लगाया। मौके पर स्थानीय मुखिया बबलू हेंब्रम, मितन सोरेन, पूर्व मुखिया बबूली सोरेन, अंबुज प्रसाद, संतोष कुमार साव, बुधन सोरेन, सतिशचंद मुर्मू, सुखराम बेसरा, तुलसी महतो, सुशील मांझी, मनोज महतो समेत सैंकड़ों ग्रामीण रहिवासी उपस्थित थे।
321 total views, 1 views today