विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। आदिवासी मूलवासी अधिकार मंच द्वारा 30 जून को कसियाडीह मे हुल दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजित हुल दिवस कार्यक्रम में पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद शामिल हुए। पूर्व विधायक ने शहीदों के स्मारक पर फूल माला चढ़ाकर उन्हें नमन किया।
जानकारी के अनुसार हुल दिवस के अवसर पर गोमियां प्रखंड के हद में टीकाहारा पंचायत के कसियाडीह गांव पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद महतो पहुंचे। आदिवासी मूलवासी अधिकार मंच बोकारो एवं सिदो कान्हू हूल समिति कसियाडीह द्वारा आयोजित हूल दिवस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक शामिल हुए। पूर्व विधायक ने सिदो कान्हू स्मारक स्थल में माल्यार्पण कर हूल क्रांति के महानायक वीर शहीद सिद्धो कान्हू को नमन किया।
इस अवसर पर पूर्व विधायक ने कहा कि ब्रिटिश शासन और भ्रष्ट जमींदारी प्रथा के खिलाफ वीर दोनों भाइयों सिद्धो कान्हू ने हूल (युद्ध) किया था। जिसमें दोनों भाइयों ने अंग्रेजों के दांत खट्टे किये और जमींदारी की भ्रष्ट व्यवस्था के खिलाफ बुलंद आवाज बुलंद किया। उन्होंने कहा कि शोषण, दमन के खिलाफ वीर शहीद सिद्धो कान्हू की हूल क्रांति से हम सभी को सीख लेने की जरूरत है। इस दौरान मुख्य अतिथि पूर्व विधायक का आयोजकों ने स्वागत एवं अभिनंदन किया।
160 total views, 1 views today