प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। भाद्र मास शुक्ल पक्ष एकादशी तिथि 6 सितंबर को झारखंड के सबसे प्रचलित करमपर्व के अवसर पर गोमिया के पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद एवं बबीता देवी पेटरवार पहुंचे। स्थानीय उच्च विद्यालय खेल मैदान में कुर्मी समाज द्वारा आयोजित करमा महोत्सव अखाड़ा में मुख्य रूप से शामिल हुए। यहां स्थापित करम डाली के समक्ष मत्था टेका।
जानकारी के अनुसार पूर्व विधायक द्वय ने उपस्थित रहिवासियों के साथ करम नृत्य में भाग लिया। करम परब की बधाई और शुभकामनाएं लोगों को दिया। इस अवसर पर पूर्व विधायक प्रसाद ने कहा कि करमा पूजा प्रकृति के प्रति प्रेमभाव को दर्शाता है।
आज की परिस्थिति में पूर्वजों की हर परंपरा और विरासत को उसके मूलरूप में संरक्षित और निर्वाह करने की नितांत जरूरत है। पूर्व विधायक बबीता देवी ने कहा कि करमा पूजा भाई-बहन के पवित्र प्रेम का प्रतीक भी माना गया है। इसमें बहनें पूरी श्रद्धा भाव और निर्जला उपवास रखकर करम डाली की पूजा करती हैं और अपने भाइयों की खुशहाली और दीर्घायु की कामना कर मन्नतें मांगती हैं।
इस अवसर पर आयोजन स्थल पर पेटरवार के विभिन्न मुहल्ले सहित आसपास के ग्रामीण बुजुर्ग, युवक, युवतियां, बच्चे, महिला-पुरुष काफी संख्या में जुटे हुए थे। सभी ने करमा नृत्य का जमकर लुफ्त उठाया।
215 total views, 1 views today