ममता सिन्हा/तेनुघाट(बोकारो)(Bokaro)। दुर्गा पूजा के अवसर पर 24 अक्टूबर को पेटरवार प्रखंड के हद में तेनुघाट चौक, एफ टाईप एवं तेनुघाट मार्केट पूजा पंडाल गोमियां के पूर्व विधायक योगेन्द्र प्रसाद पहुंच कर माँ दुर्गा का दर्शन कर आशीर्वाद लिए।
इस अवसर पर पूर्व विधायक प्रसाद ने बताया कि इस दौरान उन्होंने माता के दर्शन कर माता से कोरोना महामारी से निजात पाने के लिए प्रार्थना की। लोगों के दिलों में कोरोना के कारण जो दहशत है उसे समाप्त होने के लिए प्रार्थना की। इस दौरान आंनद श्रीवास्तव, संजय शर्मा, बीरेंद्र गुप्ता, बिनय कुमार, उमाकान्त झा, जयदेव गुप्ता, मिथलेश कुमार, मुकेश कुमार समेत कई रहिवासी उपस्थित थे।
प्रहरी संवाददाता/
410 total views, 1 views today