ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। मेसर्स इंपीरियल फर्स्टनर्स (प्रा) लिमिटेड के 287 मजदूरों को कंपनी के द्वारा 23 महीनों का भुगतान नहीं होने पर मजदूरों का भुगतान कंपनी (Company) के द्वारा दिलाने को लेकर गोमियां के पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद (MLA Yogendra prasad) ने 23 जुलाई को त्रिपक्षीय वार्ता को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी अनंत कुमार से मिले।
पूर्व विधायक ने कहा कि मजदूरों की मांग है कि हम लोगों को 23 महीनों से वेतन भुकतान नही हो पाया है। इस को लेकर दो दिन पहले कथारा प्रबंधन से वार्ता की गई थी। जिसमें प्रबंधन द्वारा कहा गया कि कंपनी अब इसे सीसीएल प्रबंधन को हैंडओवर देने जा रही है।
कथारा महाप्रबंधक ने कहा कि पहले मजदूरों का बकाया व वेतन दिया जाए उसके बाद ही उक्त कंपनी से प्लांट सीसीएल हैंड ओवर लेगा। इसी को लेकर कंपनी के अधिकारी व मजदूर अनुमंडल पदाधिकारी के उपस्थिति में बैठक रखी गई। उन्होंने कहा कि अभी तक निर्णय नहीं हो पाया है।
मजदूर की ओर से पूर्व विधायक ने कहा कि कम्पनी 23 माह का वेतन नही दे सकती तो सिर्फ 4 माह का ही बकाया वेतन दे। साथ साथ ग्रेच्युटी व पीएफ का भुगतान करना होगा। अनुमंडल पदाधिकारी अनंत कुमार ने बताया कि कंपनी के उपस्थित पदाधिकरी ने कहा कि वह अपने पदाधिकारी को इस बारे में बताएंगे। उसके बाद हमलोग इस बारे में निर्णय लेंगे।
254 total views, 1 views today