रंजन लाला/कसमार (बोकारो)। गोमियां के पूर्व विधायक एवं दर्जा प्राप्त मंत्री योगेंद्र प्रसाद महतो ने 13 अप्रैल को कसमार प्रखंड के हद में फुटलाही के सुईयाडीह टोला कसमार-पेटरवार मेन रोड में 63 केवीए नये विद्युत ट्रांसफार्मर का स्विच ऑन कर उद्घाटन किया।
ट्रांसफार्मर उद्घाटन के अवसर पर पूर्व विधायक ने कहा कि चुनाव हारने के बावजूद वे क्षेत्र के रहिवासियों की सेवा लगातार करते आ रहे हैं। जहां और जैसी भी समस्या होती है रहिवासियों की सूचना पर वे समाधान का प्रयास जरूर करते हैं।
उद्घाटन के मौके पर झामुमो नेता सिकंदर कपरदार, गोवर्धन महतो, मनोहर महतो, बृजेश प्रजापति, वकील महतो, आजाद अंसारी, बासु प्रजापति, पंकज प्रजापति, गणेश प्रजापति, प्रदीप महतो, लालू महतो, विनोद महतो, अमीन महतो, संतोष प्रजापति, बाबू जान अंसारी, चुरामन महतो आदि मौजूद थे।
159 total views, 1 views today