पूर्व विधायक ने टीटीपीएस में कोल संकट पर सीएम को त्राहिमाम पत्र भेजा

एस.पी.सक्सेना/बोकारो। गोमियां के पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद (MLA Yogendra Prasad) ने 9 जून को सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को टीटीपीएस ललपनियाँ में व्याप्त कोयला संकट पर एक त्राहिमाम पत्र प्रेषित किया है।
पत्र में पूर्व विधायक ने कहा है कि टीटीपीएस में कोयला के अभाव के कारण एक यूनिट बंद है। केवल एक ही यूनिट से विद्युत उत्पादन और आपूर्ति की जा रही है। जबकि, यह झारखंड सरकार का एकमात्र सस्ती बिजली देने वाला उपक्रम है। उन्होंने पत्र में कहा है कि जेबीवीएनएल द्वारा समय पर बिजली विपत्र का भुगतान नहीं होने के कारण टीवीएनएल सीसीएल को कोयला आपूर्ति का बकाया भुगतान नहीं कर पा रहा है। टीवीएनएल का जेबीवीएनएल/जेएसईबी पर लगभग 4571.39 करोड़ बकाया है। पत्र में कहा गया है कि टीवीएनएल के आंकड़े के अनुसार सीसीएल को 770 करोड़ का बकाया है। लेकिन सीसीएल ने 1000 करोड़ रुपये के बकाए का दावा किया है और टीवीएनएल को पत्र लिख तत्काल 100 करोड़ रुपये भुगतान करने पर कोयला आपूर्ति की बात कही है।
पूर्व विधायक प्रसाद ने टीटीपीएस ललपनियाँ के महाप्रबंधक सह मुख्य अभियंता द्वारा बीते 4 जून को सीसीएल को लिखे निवेदन पत्र का जिक्र करते हुए सीएम सोरेन को बताया है कि प्लांट में सिर्फ 18-20 दिनों का कोयला ही शेष है। उन्होंने कहा है कि एक यूनिट बंद रहने से झारखंड सरकार को महंगी बिजली खरीदनी पड़ रही है। इससे राज्य को करोड़ो का नुकसान हो रहा है। जबकि टीवीएनएल को बकाया भुगतान करने की दिशा में जेबीवीएनएल गंभीर नहीं दिख रहा है। इससे सीसीएल व जेबीवीएनएल के षड्यंत्र परिलक्षित होता है। ऐसी परिस्थिति में हजारों लोगों का रोजगार और जीविका पर खतरा उत्पन्न हो सकता है। पत्र में पूर्व विधायक प्रसाद ने मुख्यमंत्री से मामले की गंभीरता को देखते हुए उच्च स्तरीय समीक्षा कर आवश्यक कार्रवाई का आग्रह किया है, ताकि प्लांट से निर्बाध बिजली आपूर्ति और हजारों लोगों का रोजगार व जीविका बनी रहे।

 739 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *