विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। गोमिया प्रखंड के हद मे साड़म में बीते दिनो भारी बारिश से प्रभावित पीड़ितों से मिलने पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद (MLA Yogendra Prasad) पहुंचे। उन्होंने पीड़ित रहिवासियों का हाल-चाल लिया।
गोमियां के पूर्व विधायक सह राज्य समन्वय समिति के सदस्य योगेंद्र प्रसाद 9 सितंबर को साड़म तेनुघाट लिंक नहर के ठीक किनारे बसे भारी बारिश से प्रभावित रहिवासियों से मुलाकात की और जिनके घरों में बीते दिन बरसात का पानी प्रवेश कर गया था उनका हालचाल जाना।
प्रभावित परिवारों ने बताया कि उनके घरों के ठीक सामने ड्रेन है, वह जाम हो चुका है। रहिवासियों ने बताया कि घरों में पानी घुसने से अत्यंत परेशानियों से उन्हें गुजरना पड़ रहा है। घर का सामान सहित खाने पीने की चीजें नष्ट हो गयी हैं। एक वृद्ध महिला का आपाधापी में पैर फ्रैक्चर हो गया है।
पूर्व विधायक ने रहिवासियों की भावनाओं के अनुरूप मौके से ही जल संसाधन विभाग तेनुघाट के अधिकारी से बात की और ड्रेन की साफ सफाई कराने की बात कही। अधिकारी ने भरोसा दिया कि 10 सितंबर से ही काम शुरू करा देंगें।
पूर्व विधायक ने चोटिल वृद्ध महिला से भी मुलाकात की और बीडीओ (BDO) को फोन कर वृद्धा के उचित इलाज कराने पर जोर दिया। बीडीओ ने अविलंब ऐंबुलेंस भेजने और अस्पताल में ईलाज करवाने की बात कही।
241 total views, 1 views today