एस.पी.सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में सीसीएल के बंद कैप्टिव पॉवर प्लांट (Closed Captive Power Plant) के कामगारों के बकाये वेतन भुगतान को लेकर गोमियां के पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद गत दिनों कथारा जीएम से भेंट की। जीएम द्वारा पूर्व विधायक को मामले में उचित कार्रवाई का भरोसा दिया।
जानकारी के अनुसार पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद बीते दिनों कथारा पहुंचे, जहां कैप्टिव पावर प्लांट (सीपीपी) कथारा के वर्कमैन फोरम द्वारा उन्हें अपनी समस्या से संबधित एक ज्ञापन सौंपा गया।
जिसमें कहा गया कि सीपीपी कथारा जो मेसर्स इम्पेरियल फार्स्टनर्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा संचालित और अब सीसीएल कथारा रांची को हैंड ओवर करने से पूर्व उनकी 7 सूत्री न्यूनतम मांगें हैं, जिनके समाधान कराने का आग्रह फोरम के सदस्यों ने पूर्व विधायक से की।
मामले में सज्ञान लेते हुए पूर्व विधायक प्रसाद ने कथारा जीएम से मुलाकात कर उन्हें सीपीपी के कामगारों की व्यथा बताते हुए समस्याओं के समाधान को कहा। जीएम एमके पंजाबी ने पूर्व विधायक को भरोसा दिया कि वे इस पर उचित कार्रवाई करेंगें।
मौके पर विजय यादव, मो जहांगीर, असरफ अली, राजेन्द्र यादव, सकिल राज, सजाद अंसारी, आशिक अंसारी, मनोअर आलम, काशीलाल तुरी, नेहाल अंसारी, हाजी समसुल, महेन्द्र सिंह सामत, मोहम्मद जहांगीर, मोहम्मद सरफराज, मोहम्मद फिरोज, मनोज यादव, औबेदुल्ला, सबीर आलम, तकिम अंसारी, उपेन्द्र, फारूक, बहादुर, गोपी तुरी, मोहम्मद जलील सहित दर्जनों कामगार उपस्थित थे।
267 total views, 1 views today