विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। गोमियां प्रखंड (Gomian block) के हद में पलिहारी गुरुडीह पंचायत में पूर्व विधायक माधव लाल सिंह (MLA Madhav lal singh) के प्रयास से खराब डीप बोरिंग को चालू कराया जा सका है। पूर्व विधायक सिंह के इस प्रयास की रहिवासियों ने भूरि भूरि प्रशंसा कर रहे हैं।
जानकारी के अनुसार के करीब डेढ़ माह से खराब डीप बोरिंग के कारण 500 की घनी आबादी प्रभावित रहिवासी पानी के लिए त्राहि-त्राहि कर रहे थे। पानी की किल्लत के कारण 2 किलोमीटर दूर से रहिवासियों को पानी लाना पड़ रहा था। ग्रामीणों ने इस समस्या को पूर्व विधायक के समक्ष रखा। पूर्व विधायक सिंह के निर्देश पर तत्काल इसकी मरम्मति कर बीते 10 मई को विधिवत पूजा कर उद्घाटन किया गया।
इस अवसर पर पूर्व विधायक ने कहा कि वर्ष 1973 से गोमियां में पानी की सप्लाई चालू हुई। उससे पहले यहां के ग्रामीण तालाब का पानी पीते थे और पीने के पानी में कीड़े मिलते थे। आज फर्क इतना पड़ा है कि पानी स्वच्छ जरूर मिलता है किंतु आज भी गोमियां के लोगों को पानी की किल्लत से दो चार होना पड़ रहा है। इसके लिए जनता को जागरूक होना पड़ेगा। क्यों नहीं पानी सुचारु रुप से मिल रहा है और करोड़ों खर्च करने के बाद भी समस्या ज्यों की त्यों है।
697 total views, 1 views today