रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में कसमार प्रखंड के दुर्गापुर पंचायत के बूटीटांड़ में 22 फरवरी को फैक्स भवन निर्माण का शिलान्यास गोमिया के पूर्व विधायक बबीता देवी एवं कसमार प्रखंड प्रमुख नियोती कुमारी ने संयुक्त रूप से किया।
शिलान्यास के अवसर पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक बबीता देवी ने कहा कि विकास करने की सोंच हमेशा हमलोगों की रही है। वही प्रखंड प्रमुख नीयोती कुमारी ने कहा कि ईमानदारीपूर्वक काम होना चाहिए। काम की गुणवत्ता को लेकर कोई समझौता नहीं होगा। मौके पर पेक्स अध्यक्ष अखिलेश महतो, वीरेंद्र कुमार, हीरेन महतो, जागेश्वर महतो, मिथिलेश महतो, विनोद महतो सहित दर्जनों समर्थक उपस्थित थे।
27 total views, 27 views today