प्रहरी संवाददाता/गोमियां(बोकारो)। गोमियां प्रखंड (Gomiya block) के हद में बड़की पुणु संयुक्त ग्रामीण (Badki Punu United Rural) जलापूर्ति योजना का पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद ने निरीक्षण किया। समय से यहाँ जलापुर्ति कार्य पूर्ण नहीं किये जाने पर पूर्व विधायक प्रसाद ने नाराजगी जताई।
27 नवंबर को बड़की पुणु संयुक्त ग्रामीण जलापूर्ति योजना का निरीक्षण गोमियां के पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद ने किया और कहा कि बीते 19 नवंबर को मुख्यमंत्री और विभाग को उक्त जलापूर्ति में अनियमितता और विलंब के बाद भी पेयजल आपूर्ति नहीं होने के कारण उन्होंने पत्र लिखा था। विभाग ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कार्यपालक अभियंता से 23 नवंबर को रिपोर्ट मांगी थी। विभाग के औपचारिक बुलावे पर पूर्व विधायक पहुंचे। इस दौरान गांव के मुखिया और रहिवासी उपस्थित थे। विभागीय अधिकारी और संवेदक से पूर्व विधायक ने रिपोर्ट में अंकित गांव का जिक्र करते हुए कहा कि गांव टोला में जलापूर्ति नहीं हो रही है। कहीं-कहीं तो पानी का पाइप भी नही बिछा है। इस पर पूर्व विधायक ने अधिकारी और संवेदक को फटकार लगाते हुए शीघ्र ही धरातल पर काम कर रिपोर्ट देने को कहा।उन्होंने कहा कि 3 साल विलंब होने के कारण यह योजना चालू नहीं होने से रहिवासीयो को पानी की घोर किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। अगर हालात नहीं सुधरे तो विभागीय स्तर पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मौके पर मुखिया संजय कुमार, उप मुखिया गिरधारी महतो, सोशल मीडिया प्रभारी आकाश कुमार, मुंशी महतो सहित कई गणमान्य उपस्थित थे।
362 total views, 1 views today