रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में पेटरवार प्रखंड के सदमाकला पंचायत चन्द्रपुरा गांव में 19 अप्रैल को 63 केवीए क्षमता के नए विधुत ट्रांसफार्मर का उद्घाटन गोमिया के पूर्व विधायक डॉ लम्बोदर महतो ने फीता काटकर किया।
ट्रांसफार्मर उद्घाटन के अवसर पर पूर्व विधायक डॉ महतो ने कहा कि गोमिया विधानसभा क्षेत्र में जनहित कार्यो को धरातल पर उतारना मेरी पहली प्राथमिकता रहेगी। ज्ञात हो कि, चन्द्रपुरा में बीते सप्ताह ट्रांसफार्मर जल जाने के कारण रहिवासियों को काफी परेशानियो का सामना करना पड़ रहा था।
बताया जाता है कि ग्रामीणों द्वारा पूर्व विधायक को सूचना मिलने पर त्वरित ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराने पर ग्रामीणों ने पूर्व विधायक का आभार प्रकट किया। मौके पर आजसू नेत्री कौशल्या देवी, चंदन सिन्हा, वकील महतो, चुनुकान्त महतो, झमन महतो, राजू महतो, महाबीर महतो, अजय महतो आदि उपस्थित थे।
66 total views, 66 views today