प्रहरी संवाददाता/कसमार (बोकारो)। गोमियां के पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद ने 29 अगस्त को पेटरवार प्रखंड के हद में कोह पंचायत के जराडीह गांव में ग्रामीणों को राहत प्रदान करते हुए 63 केभीए के नए विद्युत ट्रांसफॉर्मर का उद्घघाटन फीता काटकर व नारियल फोड़कर किया।
इस दौरान ग्रामीणों के द्वारा पूर्व विधायक का जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान पूर्व विधायक प्रसाद ने ग्रामीणों की समस्याओं से रूबरू हुए तथा समाधान का भरोसा दिया।
मौके पर प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष मुकेश कुमार महतो, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष कृष्णा महतो, प्रकाश महतो, शिवचरण महतो, गंगाधर महतो, बाबुदास महतो, महेश बेदिया, प्रकाश ठाकुर, दीपक वर्मा, कपिल महतो, रमेश महतो, संजय महतो, दशरथ महतो, गुलाबी देवी, शीला देवी, कौशल्या देवी, अनिता देवी, सावित्री देवी, दुलारी देवी सहित दर्जनों ग्रामीण रहिवासी मौजूद थे।
188 total views, 1 views today