रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। मकर संक्रांति के अवसर पर बोकारो जिला के हद में कसमार प्रखंड के पाढ़ी गांव के समीप मुखभूखिया नदी किनारे लगा मकर संक्रांति मेला का 14 जनवरी को विधिवत उद्घाटन किया गया। मेला का उद्घाटन गोमिया के पूर्व विधायक डॉक्टर लंबोदर महतो ने किया।
इस अवसर पर पूर्व विधायक डॉ महतो ने कहा कि यह पर्व आपसी भाईचारे की मिसाल को कायम रखता है। उन्होंने कहा कि उक्त मेले में दूर दराज के श्रद्धालु आनंद उठाने के लिए आते हैं। वहीं महिला और लड़कियां टुसू पर्व का विसर्जन भी इस नदी में करती है। मौक पर दुर दराज से आए बड़ी संख्या में युवकों तथा युवती की टोलियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन कर जमकर आनंद उठाया गया।
30 total views, 30 views today