रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में कसमार प्रखंड के मुरहूलसुदी पंचायत में अंग्रेजी माध्यम स्कूल ध्रुव पब्लिक स्कूल का विधिवत फीता काटकर उद्घाटन गोमिया के पूर्व विधायक डॉक्टर लंबोदर महतो ने किया।
इस अवसर पर पूर्व विधायक डॉ महतो ने कहा कि संचालक द्वारा सुदूर क्षेत्र में समाज में शिक्षा का अलख जगाने के लिये एक ऐसे विद्यालय की स्थापना की है, जहां न सिर्फ शिक्षा के सभी आधुनिक संसाधन उपलब्ध हो, बल्कि विद्यालय के माध्यम से एक शिक्षित समाज और सशक्त राष्ट्र का निर्माण किया जा सके। उन्होंने कहा कि पहले बेहतर शिक्षा प्राप्त करने के लिये बच्चे बाहर जाते थे। इस विद्यालय के खुलने के बाद बाहर के बच्चे अब यहां पढ़ने आवें और बच्चे अपना उज्जवल भविष्य बनाएं।
पूर्व विधायक ने कहा कि अच्छा शिक्षा क्षेत्र में नहीं मिल रहा था, जिसके चलते इस क्षेत्र में अंग्रेजी माध्यम की स्कूल खोलने का प्रयास आज सफल हुआ। इस विद्यालय के खुल जाने से गरीब बच्चों को अंग्रेजी माध्यम से शिक्षा सही रूप से मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि गरीब का बच्चा अच्छा स्कूल में पढ़कर अपना भविष्य बनाएं इसके लिए गोमिया विधानसभा क्षेत्र का अति पिछड़ा जगह में अंग्रेजी माध्यम का स्कूल खोला जाएगा। इसके लिए मेरा प्रयास जारी है। मौके पर बिंदेश्वर महतो, मनोज कुमार महतो, नरेश कुमार महतो, मुखिया सरिता देवी, सुमित कुमार, जय कुमार, विजय कुमार आदि उपस्थित थे।
60 total views, 60 views today