एस. पी. सक्सेना/बोकारो। गोमिया के पूर्व विधायक डॉ लंबोदर महतो ने 24 मई को 63 केवीए क्षमता विद्युत ट्रांसफार्मर का विधिवत उद्घाटन किया।
जानकारी देते हुए पूर्व विधायक प्रतिनिधि विपिन कुमार ने बताया कि पूर्व विधायक डॉ लंबोदर महतो द्वारा बोकारो जिला के हद में गोमिया प्रखंड के चूटटे पंचायत के चैयाटांड़ में नारियल फोड़ कर एवं फीता काट कर 63 केवीए नए ट्रांसफार्मर का उद्घाटन किया। बताया कि विगत 4 दिनों से यहां लगे ट्रांसफार्मर जल जाने के कारण गांव अंधेरे में था। किंतु जैसे ही इसकी जानकारी पूर्व विधायक को हुई, उन्होंने ग्रामीणों की समस्या को गंभीरता से लेते हुए अविलंब ट्रांसफार्मर दिलाने का कार्य किया।
पूर्व विधायक के इस नेक कार्य के लिए समस्त ग्रामीणों ने दिल से आभार व्यक्त किया है। ट्रांसफार्मर उद्घाटन के मौके पर जिला परिषद् सदस्य विमला देवी, आजसू पार्टी जिला उपाध्यक्ष बिपिन कुमार, आजसू पार्टी गोमिया प्रखंड अध्यक्ष महेश महतो, सोना महतो, डोमन महतो, चिंतामणि महतो, लालमोहन महतो, छात्रधारी महतो, महेंद्र महतो, दशरथ महतो, मीना देवी, सुनीता देवी, किरण देवी, दुलारी देवी, ललिता देवी सहित सैकड़ो ग्रामीण रहिवासी व् पूर्व विधायक समर्थक उपस्थित थे।
18 total views, 18 views today