एस. पी. सक्सेना/बोकारो। गोमिया के पूर्व विधायक डॉ लंबोदर महतो ने बोकारो जिला के हद में अपने विधानसभा क्षेत्र के चतरोचट्टी में 19 मई को 22 केवीए क्षमता का नया ट्रांसफार्मर का उद्घाटन किया।
जानकारी देते हुए पूर्व विधायक प्रतिनिधि विपिन नायक ने बताया कि गोमिया प्रखंड के हद में चतरोचट्टी पंचायत के केसरी टोला चौक जो सुदूरवर्ती नक्सल प्रभावित क्षेत्र है। इसके अगल-बगल सात पंचायत हैं। इसका मुख्यालय यही पंचायत है। यहां बीते 4 दिनों से ट्रांसफार्मर जल जाने के कारण क्षेत्र अंधेरे में था। जैसे ही स्थानीय रहिवासी गोमिया के पूर्व विधायक डॉ लंबोदर महतो को समस्या से अवगत कराया, पूर्व विधायक ने इसे गंभीरता से लेते हुए 100 केवीए से बढ़ाकर 200 केवीए का यहां नया ट्रांसफार्मर लगाने का काम किया। साथ ही 19 मई को विधिवत पूजा अर्चना कर, नारियल फोड़कर तथा फीता काटकर नया ट्रांसफार्मर का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर जिला परिषद सदस्या विमला देवी, चतरोचट्टी पंचायत के मुखिया महादेव महतो, रंजीत केसरी, सुंदर रविदास, संजीत केसरी, राजेंद्र साहू, भगवान दास, कालेश्वर रविदास आदि उपस्थित थे।
26 total views, 26 views today