विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। गोमियां प्रखंड (Gomian block) के हद में पलिहारी गुरूडीह पंचायत भवन में जल समस्या को लेकर वाटसन कमेटी (Vatsan commitee) ग्रामीणों के साथ पूर्व विधायक ने की बैठक। बैठक में बड़ी संख्या में ग्रामीण रहिवासी उपस्थित थे।
जानकारी के अनुसार 2 जुलाई को पलिहारी गुरूडीह पंचायत भवन में गोमियां के पूर्व विधायक ने बैठक की। इस बैठक में व्हाट्सन कमेटी एवं रहिवासी शामिल थे। पूर्व विधायक की उपस्थिति में जनता ने अपना आक्रोश जाहिर करते हुए कहा कि बड़ा ही दुर्भाग्य है कि दो पानी टंकी होते हुए भी यहां के रहिवासियों को पानी की किल्लत झेलना पड़ता है।
ग्रामीणों के अनुसार करोड़ों की लागत से बनी पानी टंकी भी बेकार साबित हो रही है। वाटसन कमेटी को रहिवासियों ने खुब खरी-खोटी सुनायी और कहा कि कब तक उन्हें पानी की समस्या झेलना पड़ेगा?
बैठक में उपस्थित पूर्व विधायक ने रहिवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि जैसा जनता आदेश देगी वैसा वह काम करेंगे। उन्होंने कहा कि अपने कार्यकाल में उन्होंने जो भी कार्य किए हैं ठोस किए हैं। अगर जनता चाहती है पानी जैसे ज्वलंत मुद्दे पर मेरी जरूरत है तो मैं जनता के साथ हूं। पूर्व विधायक ने कहा कि अगर जनता चाहेगी तो पानी की समस्या दूर करने के लिए वे आगे बढ़ेंगे।
मौके पर वाटसन कमेटी के अध्यक्ष ललिता देवी, कोषाध्यक्ष गीता देवी, मुखिया शांति देवी, पूर्व मुखिया बंटी उरांव, भाजपा के वरीय नेता डॉ सुरेंद्र राज, अमित पासवान, उमेश यादव, समाजसेवी दुलाल प्रसाद, जल सहिया सुमन देवी, द्वारका रवानी सहित दर्जनों ग्रामीण रहिवासी उपस्थित थे।
272 total views, 1 views today