विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। बोकारो जिला के अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र हुरलुंग मध्य विद्यालय को उच्च विद्यालय में परिणत करने को लेकर पूर्व विधायक ने सीएम से मिलकर मांग पत्र सौंपा। सीएम ने शिक्षा विभाग को अविलम्ब उच्च विद्यालय में परिणत करने का निर्देश दे दिया है।
जानकारी के अनुसार गोमियां के पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद महतो ने राजधानी रांची में राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से 31 मई को भेंट कर विधानसभा क्षेत्र के हद में उत्क्रमित मध्य विद्यालय हुरलुंग को अपग्रेड कर उच्च विद्यालय में प्रोन्नत कराने का आग्रह किया। उन्होंने इससे संबंधित मांग पत्र सीएम को सौंपा।
पूर्व विधायक ने मुख्यमंत्री को संबंधित पंचायत के मुखिया, पंसस, वार्ड सदस्यों एवं सैंकड़ों रहिवासियों से प्राप्त आवेदन के आलोक में उन्हें बताया कि हुरलुंग गोमियां प्रखंड के अति उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र में स्थित है। तीन उत्क्रमित मध्य विद्यालय, सात प्राथमिक सहित अन्य विद्यालय संचालित हैं।
किंतु उत्क्रमित उच्च विद्यालय चतरोचट्टी वहां से दस किलोमीटर दूरी पर स्थित है। इस क्षेत्र में दो हजार से अधिक विद्यार्थी अध्ययनरत हैं, लेकिन उच्च शिक्षा ग्रहण करने के लिए उन्हें दस किमी से अधिक दूरी तय करनी पड़ती है। बीच में घने जंगल, नदी, नाले भी पड़ते हैं।
जिससे न चाहते हुए भी सैंकड़ों बच्चे आगे की पढ़ाई छोड़ देते हैं।
पूर्व विधायक ने पत्र में अपने कार्यकाल में उक्त विद्यालय को उच्च विद्यालय में परिणत कराने से संबंधित कार्रवाइयों से भी विस्तार पूर्वक सीएम को अवगत कराया।
साथ हीं यह जानकारी दी कि लगातार पहल के बाद कई प्रक्रिया से गुजरी एवं क्षेत्रीय शिक्षा संयुक्त निदेशक उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल हजारीबाग के पत्रांक 231बीते वर्ष 14 मार्च के द्वारा मध्य विद्यालय को उच्च विद्यालय में उत्क्रमण हेतु प्रस्ताव विहित प्रपत्र में तैयार कर आवश्यक कार्रवाई हेतु निदेशक माध्यमिक शिक्षा झारखंड सरकार को समर्पित की जा चुकी है।
जनहित के इस मामले पर मुख्यमंत्री ने पूर्व विधायक द्वारा सौंपे गए पत्र में ही शिक्षा विभाग को निर्देशित कर दिया है कि उत्क्रमित मध्य विद्यालय हुरलुंग को अविलंब उच्च विद्यालय में परिणत कराया जाय।
235 total views, 1 views today