रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में पेटरवार प्रखंड सीमा क्षेत्र में अवैध कोयला तस्करी का खेल धड़ल्ले से जारी है। बीती रात क्षेत्र भ्रमण के दौरान गोमिया के पूर्व विधायक डॉ लम्बोदर महतो को ग्रामीणों ने फोन के माध्यम से सूचना दी कि पांच से छह अवैध कोयला लदे वाहन गांव के बीच से गुजर रहे हैं।
ग्रामीणों का आरोप है कि प्रशासन की मिलीभगत से यह अवैध कारोबार फल-फूल रहा है, जिसमें कई तथाकथित नेता भी शामिल हैं। हालांकि प्रशासन की नाकामी के चलते कई गाड़ियां भागने में सफल रहीं। वहीं ग्रामीणों के सहयोग से एक अवैध कोयला लदा ट्रक जब्त कर लिया गया। इस अवसर पर पूर्व विधायक ने कहा कि इस तरह के अवैध कारोबार पर रोक लगाने में सरकार पूरी तरह विफल साबित हो रही है। झारखंड की अमूल्य संपदा लगातार लूटी जा रही है, जिससे आम जनता में गहरी नाराजगी है।
111 total views, 2 views today