रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में कसमार प्रखंड के हिसिम पंचायत के त्रियोनाला एवं कसमार, टांगटोना में मंडा पूजा (भोक्ता पर्व) के उपलक्ष्य में 12 मई को कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
आयोजित कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन गोमिया के पूर्व विधायक डॉक्टर लंबोदर महतो ने विधिवत फीता काटकर कार्यक्रम की शुरूआत की।
इस अवसर पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक डॉ लंबोदर महतो ने कहा कि यह मेला आस्था व् विश्वास का प्रतीक है। कहा कि मेले में बहुत कुछ सीखने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि यहां शिव की शक्ति एवं माता की उपासना की जाती है। यह बड़ी कठिन है। श्रद्धालू श्रद्धा पूर्वक पूजा अर्चना करते हैं। इसके लिए संयत और उपवास कर भक्तगण भगवान शिव से अपनी मन्नत मांगते हैं और वह मन्नत पूर्ण होती है।
शिव की अपरम्पार महिमा से भक्तगण काफी संतुष्ट होते हैं। अपने को कील की मदद से लंबे खूंटे में झूलते है। यहां शिव की शक्ति प्राप्त होता है। मौके पर जिला परिषद सदस्य अमरदीप महाराज, सामाजिक कार्यकर्ता गुड्डू महतो, किंकर महतो, जगन्नाथ महतो, सुमित महतो आदि उपस्थित थे।
31 total views, 31 views today