विजय कुमार साव/गोमियां(बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में गोमियां विधानसभा के पूर्व विधायक योगेन्द्र प्रसाद महतो (MLA Yogendra prasad Mahato) गत दिनों झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के काफिले पर हुए हमले की घोर निंदा की है।
पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद महतो ने रांची के किशोरगंज में बीती रात सीएम के काफिले पर हुए हमले पर निंदा व्यक्त करते हुए कहा कि बीजेपी व आरएसएस द्वारा सुनियोजित तरीके से सीएम के काफिले पर हमला करने का काम किया है। ऐसा कर तुच्छ राजनीति का परिचय दिया है। इस घटना से बीजेपी व आरएसएस ने राज्य की छवि धूमिल करने का प्रयास किया है। अगर इसी तरह सब कुछ चलता रहा तो फिर उपद्रवियों को उन्हीं की भाषा में जवाब दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि राज्य में किसी भी कीमत पर गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं कि जाएगी। झारखंड पुलिस तत्काल इस घटना में शामिल दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करे। पूर्व विधायक ने कहा कि विधानसभा चुनाव में करारी शिकस्त को बीजेपी और आरएसएस पचा नहीं पाई है। हेमंत सरकार द्वारा राज्य हित में किए जा रहे सराहनीय कार्यों से बौखला गई है, और इस तरह के घटना से अपने राजनीतिक स्तर का परिचय खुद दे रही है।
639 total views, 1 views today