रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। कार्य के दौरान बोकारो जिला के हद में जरिडीह प्रखंड के अराजू में बिजली विभाग के मिस्त्री की मौत हो गयी। सूचना के बाद गोमियां के पूर्व विधायक मृत बिजली मिस्त्री के समर्थन में 15 सितंबर को उसके गांव पहुंचे।
जानकारी के अनुसार दर्जा प्राप्त मंत्री व् पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद महतो जरीडीह प्रखंड के अराजू में बिजली विभाग के मानव दिवस कर्मी कसमार प्रखंड के हद में शंकरडीह निवासी कुर्बान अंसारी की विद्युत स्पर्शाघात से हुई आकस्मिक मौत की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंचे। घटना पर उन्होंने दु:ख प्रकट किया। आश्रितों को ढांढस बंधाया एवं आश्रितों को मुआवजा आदि भुगतान कराने की पहल की।
पूर्व विधायक की उपस्थिति में हुई वार्ता में मृतक के आश्रित पत्नी नईमा खातून को विभागीय नियम के तहत लगभग 7 लाख रुपए मुआवजा निश्चित रूप से भुगतान करने, मृतक को अंतिम माह में की गई मासिक भुगतान का 90 प्रतिशत सहित बीमा की राशि लगभग 1500 रुपए प्रतिमाह आजीवन देने, बशर्ते कि मृतक की पत्नी दूसरी शादी न करे देने पर सहमति बनी।
बताया जाता है कि विभाग की ओर से विद्युत विभाग के कनीय अभियंता, विद्युत आपूर्ति प्रशाखा जैनामोड गणेश रविदास ने उच्च पदाधिकारियों के निर्देश पर उक्त लिखित समझौता किया। मौके पर जिप सदस्य सुनीता टुडू, कसमार थाना प्रभारी उज्जवल पांडेय, जरिडीह थाना प्रभारी सहित अराजू पंचायत के मुखिया आनंद बेसरा समेत सैंकड़ों ग्रामीण रहिवासी उपस्थित थे।
106 total views, 1 views today