रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में पेटरवार प्रखंड के ओरदाना पंचायत में 6 मार्च को गोमिया के पुर्व विधायक बबीता देवी ने 63 केवीए ट्रांसफार्मर का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर पूर्व विधायक ने कहा कि गांव में लगे ट्रांसफार्मर खराब होने की जानकारी रहिवासियों ने उन्हें दी थी। इसके बाद उन्होंने विद्युत विभाग से संपर्क कर गांव में नया ट्रांसफार्मर लगवाने का निर्देश दिया था। इसके बाद गांव में नया ट्रांसफार्मर लगाया गया। उन्होंने कहा कि ट्रांसफार्मर लग जाने से ग्रामीणों को अब अंधेरे में रात बितानी नहीं पड़ेगी। उन्होंने ग्रामीणों को भी बिजली का सही उपयोग करने की बात कही।
विधायक ने कहा कि मैं ग्रामीणों के हर सुख दु:ख के साथ हमेशा खड़ी रहूंगी। उनकी समस्याओं का समाधान कराना हमारी प्राथमिकताओं में से एक है। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों को किसी भी तरह की समस्या हो तो हमें बताएं। उनकी समस्याओं का समाधान कराने के लिए वे तत्काल पहल करेंगे।
उन्होंने बताया कि बिजली हमारे जीवन की मूल आवश्यकता बन चुकी है।इसके बिना जीना बहुत कठिन है। पहले के जमाने में अंधेरे में रहते थे। लेकिन आज बिजली की वजह से हमको अंधेरे में भी उजाला देखने का मौका मिलता है। मौके पर पूर्व मुखिया गुलाब माझी सहित दर्जनों झामुमो कार्यकर्ता आदि उपस्थित थे।
37 total views, 1 views today