प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। गोमियां के पूर्व विधायक बबीता देवी 6 जुलाई को बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में पेटरवार एवं कसमार प्रखंडो में आयोजित दो वैवाहिक समारोह में शामिल होकर वर-बधू को आशीर्वाद दी। इस अवसर पर उनके साथ बड़ी संख्या में उनके समर्थक उपस्थित थे।
जानकारी के अनुसार पेटरवार प्रखंड के न्यू बस स्टैंड (New Bus Stand) निवासी महेश साव के यहां लड़के की विवाह को ले आयोजित प्रीतिभोज कार्यक्रम में एवं कसमार प्रखंड के ग्राम फुटलाही निवासी परण महतो के घर लड़की की शादी समारोह में गोमियां के पूर्व विधायक बबीता देवी शामिल हुई।
मौके पर गर्री पंचायत के पूर्व मुखिया सिकन्दर कपरदार, राकेश सेठी, प्रकाश महतो, सोहेल अंसारी, उमेश महतो, करण महतो सहित दर्जनों समर्थक कार्यकर्तागण उपस्थित थे। इस अवसर पर विधायक ने दोनों जगहों पर वर-वधू को सुखी वैवाहिक जीवन की शुभकामनायें दी।
269 total views, 2 views today