विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। गोमिया (Gomian) के पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद (MLA Yogendra Prasad) ने स्वागं दक्षिणी पंचायत भवन में उपस्थित रहिवासियों की समस्या से अवगत हुए। रहिवासियों को समस्याओं को दूर करने का उन्होंने आश्वासन दिया।
जानकारी के अनुसार 26 जून को स्वांग दक्षिणी पंचायत भवन में क्षेत्र के पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद संध्या लगभग 4 बजे आकर क्षेत्र के रहिवासियों की समस्याओं को सुना। रहिवासियों की ओर से मुख्य रूप से डीएवी स्कूल से संबंधित फीस एवं पानी की समस्या के समाधान की मांग की गयी।
इस संबंध में पूर्व विधायक ने कहा कि स्कूल प्रबंधन की ओर से ट्यूशन फीस के अलावे कई तरह के चार्जेस लिए जा रहे हैं, जो सरासर गलत है। अभिभावकों की शिकायत पर उन्होंने कहा कि अपने स्तर से शिक्षा विभाग के अधिकारियों से वे बात करेंगे। अगर जरूरत पड़ी तो इस संबंध में झारखंड के मुख्यमंत्री को अवगत कराएंगे।
वहीं दूसरी ओर गोमियां एवं पलिहारी पंचायत में घोर जल समस्या से जूझ रहे रहिवासियों की मुश्किलों को मुखिया प्रतिनिधि दुलाल प्रसाद ने पूर्व विधायक को अवगत कराया। इस पर पूर्व विधायक ने कहा कि सार्वजनिक तौर से बैठक कर निर्णय लिया जाएगा और पानी की समस्या को दूर करने का प्रयास किया जाएगा। मौके पर निवर्तमान मुखिया धनंजय सिंह, चंद्रदीप पासवान, गीता देवी, शांति देवी, जेएमएम के सक्रिय कार्यकर्ता अमित पासवान, बंटी उरांव, बबलू यादव समते दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।
480 total views, 1 views today