यूनियनों के धरना प्रदर्शन के तीसरे दिन समर्थन देने पहुंचे पूर्व मंत्री व् जिलाध्यक्ष

सिद्धार्थ पांडेय/जमशेदपुर (झारखंड)। पश्चिमी सिंहभूम जिला के हद में गुवा सेल में 18 बाहरी की जॉइनिंग निरस्त करने की मांग को लेकर संयुक्त यूनियनों द्वारा बीते 3 जनवरी से आंदोलन जारी है। आंदोलन के तीसरे दिन 5 जनवरी को धरना प्रदर्शन को देखते हुए तीसरे दिन झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री बड़कुवर गागराई, भाजपा जिलाध्यक्ष सतीश पुरी, भाजपा संगठन प्रभारी सरायकेला व खरसवां जेबी तुबिद, पूर्व जिलाध्यक्ष संजू पांडेय शामिल हुए।

इस दौरान सेल प्रबंधन को चेतावनी देते हुए झारखंड के पूर्व मंत्री बड़कुवर गागराई ने कहा कि संयुक्त यूनियनों का आंदोलन बेकार नहीं जाएगी। इनका आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि सेल प्रबंधन को दिखा देना है कि यहां के स्थानीय रहिवासी को कैसे नहीं नौकरी मिलेगी। जब तक इन मजदूरों को न्याय नहीं मिलेगा, तब तक हम इन मजदूरों के साथ खड़ा मिलेंगे।

चाहे भारत सरकार हो या राज्य सरकार हो। कहा कि झारखंड सरकार ने तय किया है कि सरकारी अथवा निजी संस्थानों में 75 प्रतिशत स्थानीय रहिवासी को आरक्षण देना है और उन्हें नौकरी दी जानी है। यह झारखंड में ही 75 प्रतिशत स्थानीय को नौकरी देनी है। चाहे सेल हो या टाटा स्टील की खदानें। उन्होंने कहा कि देखा जाए तो गुवा सेल, किरीबुरू, मेघाहातुबुरु, चिड़िया के सेल प्रबंधन मजदूरों का शोषण करती रही है।

पूर्व मंत्री गागराई ने कहा कि जानकारी के अनुसार बोकारो में बैठकर दूसरे राज्यों से आए 18 बाहरी कामगारों को गुवा सेल में जॉइनिंग दे दी गयी है। सेल मैनेजमेंट को बताना होगा कि यहां के मजदूरों धैर्य की परीक्षा मत लीजिए। कहा कि ज्ञात होगा कि 1838 में यहां अंग्रेज आए थे। यहां के आदिवासियों की जमीन लेने का काम किया था, लेकिन उसे यहां से भगा दिया गया था।

सेल प्रबंधन को हम ऐलान करते हैं कि अभी भी समय है। बाहरी जनों की जो जॉइनिंग दी है उसे अविलंब निरस्त कर यहां के स्थानीय रहिवासी की बहाली की जाए। इसके लिए सेल प्रबंधन कोई भी ताकत लगा ले पूरे झारखंड का बिहार का या दिल्ली का लगा ले। हम अपनी बातों पर अड़े रहेंगे और बहरियों को भगाकर रहेंगे। सेल प्रबंधन चाहे जितने पुलिस प्रशासन लगा ले, मजदूर की ताकत को नहीं हिला सकते हैं।

उन्होंने कहा कि सेल प्रबंधन ने यहां के सांसद एवं जनप्रतिनिधियों को रोकने का काम किया है, यह बहुत ही निंदनीय काम है। आज देश की जनता ने जनप्रतिनिधि को खड़ा किया है, उसे सेल प्रबंधन रोकने का काम किया है। उसका भी जवाब सेल प्रबंधन को दी जाएगी।

उपस्थित आंदोलनकारियों को पूर्व जिलाध्यक्ष संजू पांडेय ने भी संबोधित किया। साथ ही जेबी तुबिद ने भी मजदूरों का हौसला बढ़ाते हुए आंदोलन जारी रखने का निर्देश दिया। उसके बाद पूर्व मंत्री गागराई ने सेल प्रबंधन के साथ बैठकर की। बैठक में सेल प्रबंधन ने कहा कि यह सारा नियम सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार की जा रही है। उसके आदेश के विरुद्ध हम नहीं जा सकते हैं। हमारे हाथ बंधे हैं।

मौके पर संयुक्त यूनियनों में रामा पांडेय, अंतर्यामी महाकुड, किशोर सिंह, संजू गोच्छाईत, चंद्रिका खंडाईत, आरती होरो, राकेश यादव, रितेश पाणिग्रही, साधना सिंह, राजकुमार झा, कुल बहादुर, दुचा टोप्पो, पंचम जॉर्ज सोय, नरेश दास, नाजीर खान, नोवामुंडी भाग एक जिला परिषद सदस्य देवकी कुमारी, पश्चिमी पंचायत मुखिया पद्मिनी लागुरी, पंचायत समिति सदस्य भादो टोप्पो, मनोज मुखर्जी, जयसिंह नायक सहित काफी संख्या में संयुक्त यूनियन के पदाधिकारी व् समर्थक मौजूद थे।

 130 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *