एस. पी. सक्सेना/बोकारो। झारखंड के पूर्व मंत्री माधव लाल सिंह ने 2 जून की संध्या बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में कथारा क्षेत्र का दौरा किया। दौरे के क्रम में पूर्व मंत्री सिंह आईबीएम कॉलोनी एवं क्षेत्रीय अस्पताल (Regional Hospital) के समीप स्थित यादव मार्केट में रहिवासियों की फरियाद सुनी। इस क्रम में उन्होंने पीड़ित महिला फूल कुमारी को सहयोग का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री सिंह ने कहा कि राज्य में लूट खसोट का साम्राज्य कायम है। क्षेत्र में कोयला, बालू, लोहा माफिया सक्रिय है। जिस पर अंकुश लगाना राज्य सरकार का कर्तव्य बनता है। सिंह के अनुसार अब जब राज्य में बालू, कोयला आदि समाप्ति की ओर है, तब जाकर सरकार की तंद्रा टूट रही है। ऐसे में राज्य को भगवान ही बचा पाएगा।
उन्होंने कहा कि वे अपने रहते कभी भी किसी गरीब के साथ अन्याय नहीं होने देंगे। उन्होंने सगे भाइयों से परित्यक्त दर दर भटक रही फुल कुमारी को आर्थिक सहयोग किया।
मौके पर समाजसेवी उगन यादव, हरिश्चंद्र यादव, बबलू यादव, नीरज यादव, विजय यादव, कथारा ओपी प्रभारी प्रिंस कुमार सिंह, प्रेमचंद यादव, रमेश ठाकुर, हरिकेश पटेल, लाल यादव, अनिल यादव, रवि कुमार, मनोज यादव, विनोद यादव, राजकुमार यादव, मदन यादव, रामविलास यादव, घनश्याम यादव, गोपाल आदि उपस्थित थे।
256 total views, 1 views today