प्रहरी संवाददाता/गोमियां (बोकारो)। साड़म बाजार स्थित संतोषी मंदिर प्रांगण में पांच दिवसीय गणेश महोत्सव का शुभारंभ पूर्व मंत्री माधवलाल सिंह ने फीता काटकर किया। मौके पर बड़ी संख्या में आसपास के सैकड़ो श्रद्धालू गण उपस्थित थे।
गोमियां प्रखंड के हद मे साडम स्थित संतोषी मंदिर के प्रांगण में 30 अगस्त से गणेश महोत्सव आरंभ हुआ। गणेश महोत्सव 5 दिनों तक विधिवत रूप से चलेगी। इस महोत्सव में स्वर कोकिला ज्योति शास्त्री, छोटे सरकार एवं स्वर कोकिला अनुराधा द्वारा 5 दिनों तक प्रत्येक संध्या 7 बजे से भजन एवं प्रवचन का कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा।
इस दौरान राज्य के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो, मंत्री सत्यानंद भोक्ता, देवघर पुलिस अधीक्षक सुभाष चंद्र जाट, बोकारो पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार झा, जमशेदपुर पूर्वी विधायक सरयू राय, बरकट्ठा विधायक अमित यादव सहित कई गणमान्य इस मेले में शिरकत करेंगे।
उद्घाटन के मौके पर पूर्व जिप सदस्य प्रकाश लाल सिंह, पूजा समिति सचिव केदारनाथ पंडा, अजीत कुमार सहाय, सनत प्रसाद, विजय कुमार, अशोक प्रसाद, गोपाल यादव, रविंद्र प्रसाद सहित कई गणमान्य मौजूद थे।
380 total views, 1 views today