एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में गोमियां प्रखंड के आईबीएम कॉलोनी कथारा स्थित यादव मार्केट में बीते 7 नवंबर की देर संध्या झारखंड के पूर्व मंत्री माधव लाल सिंह ने फिता काट कर श्री लक्ष्मीनारायण वस्त्रालय का उद्धाटन किया। इस मौके पर दुकान मालिक सहित क्षेत्र के कई गणमान्य जन उपस्थित थे।
मौके पर पूर्व मंत्री माधवलाल सिंह ने कहा कि किसी भी व्यापार का मुल मंत्र है इमानदारी और ग्राहकों का विश्वास जीतना। उन्होंने कहा कि जिसने इन दोनो मंत्र का जाप कर लिया उसका बिजनेस कभी फेल हो ही नहीं सकता। मौके पर उपस्थित गणमान्य जनों ने उक्त दुकान के दिन दुनी तरक्की करने और व्यापार फले फुले इसकी कामना की।
जबकि दुकान के उद्धाटन के बाद ही यहां ग्राहकों की खासी भीड़ देखने को मिला। जबकि प्रतिष्ठान के मालिक मौके पर मौजूद मेहमानों का स्वागत करते नजर आये। शायद यह वस्त्रालय क्षेत्र का सबसे बड़ा वस्त्र संग्रह केंद्र साबित होगा।
मौके पर ईश्वरी गोप, नरेश यादव, मुखिया प्रतिनिधि बबलू यादव ,पंचायत समिति सदस्य चंद्रदेव यादव, उप मुखिया धनंजय गोप, कारू यादव, लाल यादव, चंद्रशेखर यादव, वासुदेव यादव, अजय यादव, अर्जुन यादव, आकाश, जमील अंसारी, गोपाल यादव, चंदन सिंह, जगदीश गोप, दशरथ यादव, राहुल यादव, सुंदरी देवी, मीना देवी, बसंती देवी, लक्ष्मी देवी, गुड़िया देवी आदि उपस्थित थे।
294 total views, 1 views today