अवध किशोर शर्मा/सोनपुर (सारण)। बिहार के पूर्व मंत्री व महराजगंज के भाजपा सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने 17 अप्रैल को पंजाब नेशनल बैंक सोनपुर के बरबट्टा शाखा में बीते दिनों हुए लूट के दौरान बैंक की सुरक्षा ड्यूटी के दौरान मारे गए होम गार्ड जवानों के परिजनों से उनके घर नवडीहा जाकर मुलाकात की।
इस अवसर पर सांसद सिग्रीवाल ने मृतक के परिजनों को आश्वासन दिया कि उचित मुआवजा व परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने के लिए सरकार से वे मांग करेंगे।
मालूम हो कि, उक्त हत्या कांड को लेकर स्थानीय रहिवासियों में आज भी गुस्सा देखा जा रहा है। सीसीटीवी फुटेज के बावजूद पुलिस अभी भी अपराधियों की शिनाख्त कर पाने में विफल साबित हुई है।
मृतक होम गार्ड के परिजनों से मिलने महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल के साथ सोनपुर के पूर्व विधायक विनय कुमार सिंह, भाजपा के सारण जिला युवा अध्यक्ष राजीव कुमार सिंह, भाजपा नेता लालबाबू सिंह कुशवाहा, राकेश सिंह, मुकेश सिंह बबलू, सुनील दुबे, संजीव कुमार सिंह, सत्येंद्र सिंह, अभय ओझा, लालबाबू पटेल आदि भाजपा कार्यकर्तागण उपस्थित थे।
इस अवसर पर मृतक के परिवार जनों को सांत्वना देते हुए सांसद सिग्रीवाल ने यह यकीन दिलाया कि जितना हो सकेगा, वह सब मदद आप तक पहुंचायी जायेगी। सरकार से परिजनों को अविलंब उचित सहायता के साथ-साथ परिवार के एक- एक सदस्यों को नौकरी दिलाने की मांग की जाएगी।
बैंक लूट की घटना को महाराजगंज सांसद ने पुलिस प्रशासन की विफलता बताते हुए कहा कि यहां की पुलिस दारु और बालू में लगा हुआ है। फिर भी सोनपुर सहित पूरे बिहार में दारू और बालू की अवैध रूप से बिक्री जारी है। उन्होंने कहा कि सरकार पूरी तरह फेल हो चुकी है। सांसद ने पीड़ित परिवार के विषय में डीआईजी, सारण एसपी एवं सोनपुर एसडीपीओ से भी बात की।
162 total views, 1 views today